- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से तीन किसानों की दर्दनाक मौत
पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से तीन किसानों की दर्दनाक मौत
Pandhurna, MP

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा क्षेत्र में हिवरा फोरलेन हाईवे पर हुए भयानक हादसे में तीन महाराष्ट्र के किसान अपनी जान गंवा बैठे।
बुधवार देर रात, ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर गिर गई।
मृतकों की पहचान:
बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि मृतकों में विवेक कुबड़े (40), संदीप पटे (36) और अशोक काले (60) शामिल हैं।
हादसे का सिलसिला:
जानकारी के अनुसार, तीनों किसान ट्रैक्टर सुधरवाने पांढुर्णा आए थे। इसके बाद खेती का सामान लेकर वे खुरसापार लौट रहे थे। हाईवे के मोड़ पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलटकर ट्रैक्टर पर गिर गई।
मौके पर हुई मौतें:
संदीप और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल विवेक ने नागपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!