- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में शिवसेना महिला विंग की बड़ी बगावत: प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरी टीम कांग्रेस में शामिल
छत्तीसगढ़ में शिवसेना महिला विंग की बड़ी बगावत: प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरी टीम कांग्रेस में शामिल
Raipur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंगलवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब शिवसेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
यह कार्यक्रम रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित किया गया, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।
दीपक बैज बोले – महिला नेतृत्व से मजबूत होगी कांग्रेस की जमीनी पकड़
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा,
“शिवसेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष और पूरी टीम का कांग्रेस में शामिल होना हमारे लिए गर्व का विषय है। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और संगठन का दायरा बढ़ेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि यह निर्णय कांग्रेस की विचारधारा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व से प्रभावित होकर लिया गया है। महिला विंग की सक्रियता से कांग्रेस को जमीनी स्तर पर बड़ा लाभ मिलेगा।
राजनीतिक समीकरणों में हलचल संभव
विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटनाक्रम से राज्य में शिवसेना की पकड़ और प्रभाव पर असर पड़ सकता है, खासकर महिला मतदाताओं के बीच। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने इस मौके को संगठन विस्तार के तौर पर लिया है और महिला मोर्चे को बूथ स्तर तक सक्रिय करने की योजना को बल मिलने की उम्मीद है।
रायपुर में हुआ शक्ति प्रदर्शन
राजीव भवन में हुए इस सामूहिक प्रवेश कार्यक्रम के दौरान महिला नेताओं ने कांग्रेस का झंडा थामते हुए नारेबाजी और समर्थन घोषणाएं भी कीं। कुछ नेताओं ने मंच से कांग्रेस की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान और भागीदारी कांग्रेस में ही संभव है।