- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जांजगीर-चांपा में दर्दनाक सड़क हादसा: एक बाइक पर सवार था पूरा परिवार, मां और बेटे की मौके पर मौत
जांजगीर-चांपा में दर्दनाक सड़क हादसा: एक बाइक पर सवार था पूरा परिवार, मां और बेटे की मौके पर मौत
Janjgir-Champa, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। पामगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता और एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद बोलेरो वाहन चालक फरार हो गया है।
एक बाइक, पांच जिंदगियां और एक भयावह मंजर
यह हादसा मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त हुआ जब एक ही बाइक पर सवार एक परिवार, जिसमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे, सड़क पर सफर कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।
मां और मासूम की मौत, पिता की हालत नाजुक
हादसे में महिला और एक छोटे बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, महिला के पति और एक अन्य बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे बच्चे को मामूली चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके से भागा बोलेरो चालक, पुलिस तलाश में जुटी
हादसे के तुरंत बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मुलमुला थाना पुलिस बोलेरो वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। साथ ही हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।
परिवार के लिए काला दिन, पूरे गांव में शोक
इस हृदयविदारक दुर्घटना ने गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर फैला दी है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार किस तरह बेकसूर लोगों की जान ले रही है।