- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- गरियाबंद के गजपल्ला वाटरफॉल में युवती की डूबने से मौत, 22 घंटे बाद चट्टानों के बीच मिला शव
गरियाबंद के गजपल्ला वाटरफॉल में युवती की डूबने से मौत, 22 घंटे बाद चट्टानों के बीच मिला शव
Gariyaband, cg
1.jpg)
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित प्रसिद्ध गजपल्ला वाटरफॉल में रायपुर की एक 19 वर्षीय युवती की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान मेहवीस खान के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आई थी। हादसे के 22 घंटे बाद उसका शव चट्टानों के बीच फंसा हुआ मिला।
मेहवीस रविवार को वाटरफॉल के करीब नहाने के दौरान अचानक गहराई में चली गई थी। पानी का बहाव तेज होने और स्थल की संरचना जटिल होने के कारण उसका शव 20 फीट गहराई में चट्टानों के बीच फंस गया।
60 लोगों की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू अभियान में SDRF, पुलिस, नगर सेना, वन विभाग और स्थानीय गोताखोरों समेत कुल 60 लोगों की टीम शामिल रही। वाटरप्रूफ अंडरवॉटर कैमरे की मदद से शव की तलाश की गई, लेकिन 10 फीट से अधिक गहराई में कैमरा फेल हो गया। इसके बाद अनुभवी गोताखोरों ने जोखिम उठाते हुए शव को बाहर निकाला।
मधुमक्खियों के हमले से ऑपरेशन में बाधा
रेस्क्यू के दौरान वाटरफॉल क्षेत्र में मौजूद मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे तीन स्थानीय मददगार घायल हो गए। ऑपरेशन को करीब एक घंटे तक रोकना पड़ा। बताया गया कि इलाके में दर्जनभर से ज्यादा मधुमक्खियों के छत्ते हैं, जो पर्यटकों के लिए अतिरिक्त खतरा बन सकते हैं।
चिंगरापगार वाटरफॉल पर प्रतिबंध
इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने आसपास के अन्य जोखिमपूर्ण जलप्रपातों पर कार्रवाई की है। चिंगरापगार वाटरफॉल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने निर्देश जारी कर वाटरफॉल क्षेत्र में वन विभाग की तैनाती बढ़ा दी है और चेतावनी बोर्ड लगवा दिए हैं।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
पांडुका थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद हादसे के बाद मृतका के रिश्तेदार और मित्रों में शोक का माहौल है।