- Hindi News
- बिजनेस
- स्मार्ट ट्रैवल के लिए ये 5 क्रेडिट कार्ड बनाएं फ्लाइट टिकट सस्ता और रिवॉर्ड्स भरा
स्मार्ट ट्रैवल के लिए ये 5 क्रेडिट कार्ड बनाएं फ्लाइट टिकट सस्ता और रिवॉर्ड्स भरा
Business News

हवाई यात्रा महंगी होती जा रही है, लेकिन सही क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप अपनी यात्रा को किफायती और लाभदायक बना सकते हैं। यहां जानें 5 ऐसे कार्ड्स जो फ्लाइट खर्च पर बचत और रिवॉर्ड्स देने में मदद करेंगे।
1️⃣ एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड
हर एयरलाइन पर काम करता है और हर खर्च पर 5 एज माइल्स मिलते हैं। कार्ड एक्टिवेशन के 37 दिनों में पहली ट्रांजेक्शन पर 2500 प्लैटिनम ट्रैवल कलेक्शन का स्वागत रिवॉर्ड मिलता है।
2️⃣ अमेरिकन एक्सप्रेस प्लैटिनम ट्रैवल कार्ड
लंबी दूरी की फ्लाइट्स के लिए उपयुक्त। सालाना 1.9 लाख रुपये खर्च पर 15,000 पॉइंट्स और 4 लाख रुपये खर्च पर 25,000 पॉइंट्स मिलते हैं। ये पॉइंट्स फ्लाइट, होटल और अन्य ट्रैवल बुकिंग में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
3️⃣ एसबीआई कार्ड्स माइल्स एलीट
साइन-अप रिवॉर्ड के तौर पर 5000 ट्रैवल क्रेडिट्स मिलते हैं। हर 200 रुपये के ट्रैवल खर्च पर 6 ट्रैवल क्रेडिट्स मिलते हैं, जिन्हें एयर माइल्स या होटल पॉइंट्स में बदल सकते हैं।
4️⃣ एचडीएफसी 6ई रिवॉर्ड्स इंडिगो कार्ड
इंडिगो फ्लाइट्स के लिए खास। 100 रुपये खर्च पर 2.5 6E रिवॉर्ड्स और 1500 रुपये का फ्लाइट वाउचर मिलता है। पॉइंट्स हर महीने अकाउंट में क्रेडिट होते हैं।
5️⃣ एक्सिस बैंक होराइजन क्रेडिट कार्ड
एयरलाइन वेबसाइट्स और एक्सिस ट्रेवल एज पर 100 रुपये खर्च पर 5 एज माइल्स। शुरुआती ट्रांजेक्शन पर 5000 बोनस एज माइल्स मिलते हैं, जो ट्रैवल खर्च कम करते हैं।
इन 5 क्रेडिट कार्ड्स के जरिए आप न केवल फ्लाइट खर्च बचा सकते हैं, बल्कि रिवॉर्ड्स और एयर माइल्स का लाभ उठाकर स्मार्ट ट्रैवल का अनुभव ले सकते हैं।