भाईदूज पर सीएम निवास बना लाड़ली बहनों का मायका

Bhopal,M.P

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाईदूज पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कहा कि “बहनों की मुस्कान ही हमारी सरकार की सबसे बड़ी पूंजी है।” उन्होंने कहा कि भाईदूज हमारी संस्कृति की आत्मा है, जो भाई-बहन के स्नेह, अपनत्व और जिम्मेदारी का प्रतीक है।

कार्यक्रम में डॉ. यादव ने बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि प्रदेश में 1 करोड़ 26 लाख से अधिक “लाड़ली बहनें” हैं। उन्होंने घोषणा की कि अब प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को हर माह ₹1500 की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा — “हमारी बहनें लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती का समग्र रूप हैं। लाड़ली बहना योजना बहनों की समृद्धि और आत्मनिर्भरता का सीधा मार्ग है।”

 45 हजार करोड़ की मदद, 29 किश्तों में पहुंची सहायता राशि

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक सरकार ने 29 किश्तों में लगभग 45 हजार करोड़ रुपये बहनों के खातों में जमा किए हैं। इस राशि से लाखों बहनों ने सिलाई मशीन, पापड़-अचार उद्योग, डेयरी और छोटे व्यवसाय शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है।

 बहनों के सम्मान और सुरक्षा को समर्पित सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि श्रम कानूनों में संशोधन कर महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। औद्योगिक क्षेत्रों में वर्किंग वूमन हॉस्टल, सुरक्षा व्यवस्था, और स्व-रोजगार प्रोत्साहन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा — “हम ऐसा मध्यप्रदेश बना रहे हैं, जहां बहनें निश्चिंत होकर दिन-रात किसी भी समय काम कर सकें। बहनों के लिए हमारे खजाने में कोई कमी नहीं है।”

 रोजगार और व्यवसाय के लिए नई पहल

मुख्यमंत्री ने बताया कि जो महिलाएं उद्योग या रोजगार स्थापित करना चाहती हैं, उन्हें विशेष सहायता दी जाएगी। उद्योग में काम करने वाली महिलाओं को 5 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता और खुद का उद्योग शुरू करने पर 2 प्रतिशत ब्याज छूट दी जा रही है। बहनों के नाम पर मकान, दुकान या जमीन की रजिस्ट्री पर छूट का भी प्रावधान है।

 बहनों के आशीर्वाद से सरकार मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के आशीर्वाद से ही सरकार निर्भय होकर कार्य कर पा रही है। उन्होंने कहा — “आज मुख्यमंत्री निवास बहनों का मायका बन गया है। आप सभी के आशीर्वाद से प्रदेश का हर घर खुशियों से भरेगा।”

उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई और रानी अवंति बाई का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी वीरता और समर्पण से हमें प्रेरणा मिलती है।

 बहनों की ओर से आभार

कार्यक्रम में कई लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर, नारियल भेंट कर आशीर्वाद दिया। बहनों ने निमाड़ी लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों से माहौल को उत्सवमय बना दिया। लाभार्थी बहनों ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से उनके जीवन में आत्मनिर्भरता आई है।

लाड़ली बहन पिंकी जैन ने कहा — “मुख्यमंत्री जी की योजना से मैंने पापड़ बनाने का व्यवसाय शुरू किया।” वहीं, संगीता ने कहा — “1500 रुपये की राशि हमारे परिवार को आर्थिक रूप से संबल दे रही है।”

 महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में मध्यप्रदेश महिला सशक्तिकरण का अग्रणी राज्य बन गया है।

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियां पैदा होते ही लखपति बन रही हैं।

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना ने हजारों गरीब बेटियों के घर बसाए हैं।

  • देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन बहनों को हर स्तर पर नई ताकत दे रहा है।

मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबन की राह पर अग्रसर किया है।
राज्यमंत्री सुश्री कृष्णा गौर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों को मजबूरी नहीं, मजबूती का जीवन दिया है।
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि अगले माह से बहनों के खाते में ₹1500 की राशि दी जाएगी।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, आयुक्त निधि निवेदिता सहित बड़ी संख्या में बहनें मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं

भाईदूज पर सीएम निवास बना लाड़ली बहनों का मायका

टाप न्यूज

भाईदूज पर सीएम निवास बना लाड़ली बहनों का मायका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाईदूज पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कहा कि “बहनों...
मध्य प्रदेश 
भाईदूज पर सीएम निवास बना लाड़ली बहनों का मायका

IND vs AUS: 17 साल बाद एडिलेड में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड वनडे में टीम इंडिया को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमा...
स्पोर्ट्स  टॉप न्यूज़ 
IND vs AUS: 17 साल बाद एडिलेड में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती वनडे सीरीज

गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस: मुख्यमंत्री साय को पंजाब मंत्रियों का आमंत्रण, सांस्कृतिक सहयोग पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में पंजाब सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने सौजन्य मुलाकात की।...
छत्तीसगढ़ 
गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस: मुख्यमंत्री साय को पंजाब मंत्रियों का आमंत्रण, सांस्कृतिक सहयोग पर हुई चर्चा

IPS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप: सीएम साय का सख्त संदेश, जांच में दोषी पाए गए तो कार्रवाई तय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से...
छत्तीसगढ़ 
IPS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप: सीएम साय का सख्त संदेश, जांच में दोषी पाए गए तो कार्रवाई तय

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software