- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बेमेतरा में पटाखा फोड़ने को लेकर बवाल: 17 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला, महिलाओं में भी झड़प
बेमेतरा में पटाखा फोड़ने को लेकर बवाल: 17 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला, महिलाओं में भी झड़प
बेमेतरा, cg
.jpg)
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी झड़प में बदल गया। इस दौरान एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झाल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली के बाद गांव में कुछ युवक पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के युवक ने नाबालिग पर चाकू से वार कर दिया। हमले में किशोर बुरी तरह घायल हो गया।
घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान महिलाओं के बीच भी झड़प हुई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
फिलहाल नवागढ़ पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।