- Hindi News
- बिजनेस
- सेंसेक्स 386 अंक लुढ़का, निफ्टी में 113 अंकों की गिरावट; रियल्टी और ऑटो सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव
सेंसेक्स 386 अंक लुढ़का, निफ्टी में 113 अंकों की गिरावट; रियल्टी और ऑटो सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव
Business
1.jpg)
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (24 सितंबर) को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 386 अंक गिरकर 81,716 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 113 अंक फिसलकर 25,057 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टाटा मोटर्स, BEL और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख लूजर रहे। वहीं, सेक्टोरल इंडाइसेज में रियल्टी, ऑटो, आईटी और मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
मार्केट का हाल (24 सितंबर 2025):
-
सेंसेक्स: 81,716 (-386, -0.47%)
-
निफ्टी: 25,057 (-113, -0.45%)
-
BSE मिडकैप: 45,971 (-396, -0.85%)
-
BSE स्मॉलकैप: 53,774 (-270, -0.50%)
निफ्टी टॉप गेनर:
-
पावर ग्रिड: ₹293 (↑1.68%)
-
HUL: ₹2,557 (↑1.36%)
-
NTPC: ₹348 (↑1.31%)
निफ्टी टॉप लूजर:
-
टाटा मोटर्स: ₹683 (↓2.62%)
-
BEL: ₹396 (↓2.16%)
-
जियो फाइनेंस: ₹306 (↓2.02%)
ग्लोबल मार्केट का हाल:
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा। जापान का निक्केई 0.30% गिरकर 45,630 पर और कोरिया का कोस्पी 0.40% टूटकर 3,472 पर बंद हुआ। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.37% चढ़कर 26,519 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.83% ऊपर 3,854 पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी रही। 23 सितंबर को डाउ जोन्स 0.19% गिरकर 46,293 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 0.95% और S&P 500 में 0.55% की गिरावट दर्ज की गई।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!