- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एनएमडीसी हीरा खदान में तेंदुए की मौत, बिजली लाइन की चपेट में आया
एनएमडीसी हीरा खदान में तेंदुए की मौत, बिजली लाइन की चपेट में आया
Panna, MP
.jpg)
पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता और गहरीघाट रेंज के पास एनएमडीसी एशिया की हीरा खदान के बाउंड्रीवाल पर लगी 11 हजार केवी की बिजली लाइन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई।
घटना की जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक नरेश सिंह यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा की कार्रवाई के बाद तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रारंभिक जांच
पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि एनएमडीसी ने भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बाउंड्रीवाल का निर्माण किया था। वन्यजीवों के रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिए तार फेंसिंग भी लगाई गई है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बाउंड्रीवाल के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन सामान्य से नीचे थी। माना जा रहा है कि तेंदुआ बाउंड्रीवाल पार करते समय बिजली की चपेट में आ गया। अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
आगे की प्रक्रिया
पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!