- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- VIDEO: हत्या के आरोपी कैदी की जेल से भागने की कोशिश नाकाम
VIDEO: हत्या के आरोपी कैदी की जेल से भागने की कोशिश नाकाम
आशीष सिंह ठाकुर, छिन्दवाड़ा, मप्र

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले की जिला जेल में बंद हत्या के आरोपी कैदी आसिफ ने जेल की दीवार फांदकर फरार होने का प्रयास किया, लेकिन बाहर मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार, कैदी आसिफ ने मौका पाकर जेल की दीवार पार कर दी। हालांकि, दीवार के बाहर मौजूद स्थानीय लोगों की सतर्कता की वजह से उसे तुरंत पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है।
इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जेल अधीक्षक प्रतीक जैन ने बताया कि यह जेल पुरानी है और दीवार की ऊँचाई कम होने के कारण कैदी आसानी से उसे पार कर सका। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को दीवार की मरम्मत के लिए पत्र भेजा जा रहा है।
जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि कैदी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया गया और इसी मदद से उसे जल्द ही पकड़ा गया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!