- Hindi News
- बिजनेस
- नोएडा की ऐपइन्वेंटिव ने नवाचार से रचा इतिहास, बनाई 1600+ प्रोफेशनल्स की ‘A-टीम’
नोएडा की ऐपइन्वेंटिव ने नवाचार से रचा इतिहास, बनाई 1600+ प्रोफेशनल्स की ‘A-टीम’
BUSINESS NEWS
.jpg)
भारत का तकनीकी परिदृश्य इन दिनों तेजी से बदल रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन जैसी तकनीकें अब भविष्य का नहीं, बल्कि वर्तमान का अहम हिस्सा बन चुकी हैं।
2024 में भारतीय AI स्टार्टअप्स में 560 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश हुआ, जो बीते वर्ष की तुलना में 25% अधिक है। इस वृद्धि को भारत सरकार की IndiaAI मिशन जैसी योजनाओं ने और गति दी है। ऐसे दौर में नोएडा की टेक कंपनी ऐपइन्वेंटिव की कामयाबी एक प्रेरणादायी उदाहरण है।
2015 में एक साधारण मोबाइल ऐप डेवलपमेंट फर्म के रूप में शुरू हुई ऐपइन्वेंटिव आज एक वैश्विक टेक कंपनी बन चुकी है। कंपनी ने न सिर्फ AI, ब्लॉकचेन और क्लाउड में विशेषज्ञता हासिल की है, बल्कि 1600 से अधिक प्रोफेशनल्स की ‘A-टीम’ खड़ी कर एक मजबूत संगठनात्मक मॉडल भी तैयार किया है।
ऐपइन्वेंटिव का फोकस सिर्फ तकनीक पर नहीं, बल्कि कार्यसंस्कृति पर भी है। कर्मचारियों को नए प्रयोग और रिस्क लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे कंपनी हेल्थकेयर और फिनटेक जैसे सख्त नियामकीय क्षेत्रों में भी सफल समाधान पेश कर रही है। यही वजह है कि यूरोपीय संघ के कठोर AI एक्ट जैसे नियमों के अनुरूप भी इसके प्रोडक्ट टिकाऊ साबित हो रहे हैं।
कंपनी अब तक 3,000 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है, जिनमें IKEA, एडिडास, KFC और पिज्जा हट जैसे दिग्गज ब्रांड्स शामिल हैं। इतना ही नहीं, ऐपइन्वेंटिव को डेलॉइट टेक्नोलॉजी फास्ट 50 इंडिया जैसी प्रतिष्ठित रैंकिंग में जगह मिल चुकी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐपइन्वेंटिव की यात्रा भारतीय टेक सेक्टर की बढ़ती परिपक्वता का प्रतीक है। यह बताती है कि कैसे भारतीय कंपनियां इनोवेशन, नैतिक मूल्यों और ग्लोबल कंप्लायंस को अपनाकर यूरोप, अमेरिका और मध्य-पूर्व जैसे चुनौतीपूर्ण बाजारों में अपनी जगह बना रही हैं।
कंपनी का मिशन है—"नवाचार और कंप्लायंस-रेडी डिजिटल समाधान तैयार करना, जो बिजनेस को भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम बनाएं।" यही दृष्टिकोण भारतीय टेक कंपनियों के लिए आगे बढ़ने का रोडमैप भी है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!