- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- रुपया डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो पर: 88.49 तक गिरा, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी
रुपया डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो पर: 88.49 तक गिरा, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी
Business news
1.jpg)
23 सितंबर को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। सुबह के शुरुआती कारोबार में रुपया 88.49 प्रति डॉलर पर लुढ़क गया, जो दो हफ्ते पहले के रिकॉर्ड (88.46) को पार कर गया।
दिन की शुरुआत में रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 88.41 पर खुला। सोमवार को रुपया 12 पैसे गिरकर 88.31 पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रुपए में गिरावट की मुख्य वजह एशियन करेंसी की कमजोरी और अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है। ऊपर से अमेरिकी टैरिफ और H1B वीजा फीस बढ़ने से भी रुपए पर दबाव बढ़ा है।
2025 में रुपया 3.25% कमजोर
साल 2025 में रुपया अब तक 3.25% कमजोर हो चुका है। 1 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 पर था, जो अब 88.49 पर पहुंच गया है। करेंसी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन की नई नीतियां, टैरिफ बढ़ाना और H1B वीजा फीस 1 लाख डॉलर करने जैसी घोषणाएं, रुपये पर भारी पड़ रही हैं।
इम्पोर्ट और विदेश यात्रा महंगे
रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए इम्पोर्ट महंगा होगा। विदेश में घूमना, पढ़ाई करना और सामान खरीदना भी महंगा हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर, जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी, तब 1 डॉलर के लिए 50 रुपए खर्च होते थे। अब 1 डॉलर के लिए 88.49 रुपए खर्च करने होंगे। इससे विदेश में पढ़ाई, रहना और खर्चे बढ़ जाएंगे।
करेंसी की कीमत कैसे तय होती है?
किसी भी मुद्रा का मूल्य डॉलर जैसी प्रमुख करेंसी के मुकाबले घटने को मुद्रा का कमजोर होना या करेन्सी डेप्रिसिएशन कहते हैं। हर देश के पास फॉरेन करेंसी रिजर्व होता है, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय लेन-देन करता है।
-
यदि भारत के पास पर्याप्त डॉलर रिजर्व होंगे, तो रुपया स्थिर रहेगा।
-
यदि रिजर्व घटे, तो रुपया कमजोर होगा; बढ़े, तो मजबूत।
इसे फ्लोटिंग रेट सिस्टम कहा जाता है।
......................................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!