- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रनबेली गांव में अवैध शराब पर बवाल: ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट तक मार्च, अमरण अनशन की चेतावनी
रनबेली गांव में अवैध शराब पर बवाल: ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट तक मार्च, अमरण अनशन की चेतावनी
Seoni, MP
2.jpg)
जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के रनबेली गांव में अवैध शराब बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कचहरी चौक से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का सहसराम लोहार, मुंगवानी शराब दुकान से अवैध शराब मंगवाकर बेच रहा है और हाथभट्टी से महुआ शराब भी तैयार कर रहा है। पंचायत की रोक के बावजूद उसकी गतिविधियां लगातार जारी हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सहसराम लोहार न केवल शराब बेचता है बल्कि ग्रामीणों को धमकाता भी है। वह ठेकेदार के साथ मिलकर लोगों को झूठे मामलों में फंसाने और गालियां देने तक से बाज नहीं आता। अवैध शराब की वजह से गांव के बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे माहौल बिगड़ रहा है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में मांग की कि सहसराम लोहार और मुंगवानी शराब दुकान के ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगी तो वे अमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!