- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नीमच में ट्रेलर की टक्कर से राजस्थान के मजदूर की मौत, मार्बल से भरी ट्राली पलटी
नीमच में ट्रेलर की टक्कर से राजस्थान के मजदूर की मौत, मार्बल से भरी ट्राली पलटी
Neemuch, MP
.jpg)
नीमच के सिटी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान के मजदूर की मौत हो गई। मृतक कान्हा रावत (30), चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के बड़ोदिया निवासी थे।
घटना उस समय हुई जब कान्हा, चंदेरिया से मंदसौर जिले के नापा खेड़ा तक मार्बल ले जा रहे थे। भरभड़िया और मालखेड़ा फंटे के बीच एक ट्रैक्टर खड़ा था। ट्रैक्टर-ट्राली का ड्राइवर खड़े ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली पलट गई।
सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया। बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!