- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- जयराम रमेश का बड़ा बयान: राहुल गांधी 'हाइड्रोजन-यूरेनियम बम' फोड़ने वाले
जयराम रमेश का बड़ा बयान: राहुल गांधी 'हाइड्रोजन-यूरेनियम बम' फोड़ने वाले
Jagran Desk

आजादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक आयोजित हुई। करीब साढ़े चार घंटे चली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
बैठक में 51 नेताओं ने संबोधन दिया और दो प्रस्ताव पारित हुए—एक राजनीतिक और दूसरा बिहार की जनता से सीधा संवाद।
बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसे तेलंगाना में 2023 में CWC की बैठक के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, वैसे ही पटना से भी अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी।
जयराम रमेश ने राहुल गांधी को लेकर कहा— “आने वाले दिनों में राहुल गांधी मिनी हाइड्रोजन बम, हाइड्रोजन बम और यूरेनियम बम फोड़ने वाले हैं। यह अभियान वोट चोरी के खिलाफ है और पूरे देश में जारी रहेगा।”
खड़गे ने NDA और पीएम मोदी पर साधा निशाना
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘मेंटली रिटायर्ड’ मान लिया है और अब उन्हें बोझ समझती है।
खड़गे ने यह भी कहा कि—
-
देश और विदेश दोनों स्तरों पर पीएम मोदी की कूटनीतिक नाकामी से भारत संकट में है।
-
लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश हो रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
-
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
-
नोटबंदी और गलत जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को बिगाड़ा और रोजगार संकट खड़ा किया।
-
किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा नहीं हुआ, जबकि सैकड़ों किसान आंदोलन में शहीद हो गए।
-
बिहार में बेरोजगारी दर 15% से अधिक है, जिससे युवाओं का पलायन लगातार जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!