- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नीमच में बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की टक्कर, 5 लोग घायल
नीमच में बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की टक्कर, 5 लोग घायल
Neemuch, MP
.jpg)
नीमच के कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार को बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। हादसा आईडीबीआई बैंक के पास हुआ। इसमें बाइक पर सवार तीन छात्रों समेत चार लोग और इलेक्ट्रिक स्कूटी चालक घायल हुए।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, प्रवीण प्रजापति (32) द्वारकापुरी निवासी, मुकुल बमबानी के यहां ड्राइवर हैं। प्रवीण अपने साथ बमबानी के बच्चे दर्श (16) और तानिया (9) लेकर द्वारकापुरी जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की स्कीम नंबर 9 निवासी राघव खड़ंगे की इलेक्ट्रिक स्कूटी से टक्कर हो गई।
टक्कर में राघव और उनकी स्कूटी पर सवार प्रतीक शर्मा भी घायल हो गए।
इलाज और वर्तमान स्थिति
-
दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-
एक घायल को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-
अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!