- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नववर्ष 2026 की सुबह: मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धा और उत्साह का अभूतपूर्व दृश्य
नववर्ष 2026 की सुबह: मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धा और उत्साह का अभूतपूर्व दृश्य
मध्यप्रदेश
महाकाल से ओंकारेश्वर तक उमड़ी भक्तों की भीड़, प्रदेशभर में आस्था और उत्सव के साथ हुआ नए साल का आगाज
मध्यप्रदेश में नए साल 2026 का पहला दिन धार्मिक आस्था और सामाजिक उत्साह के बीच शुरू हुआ।1 जनवरी की सुबह होते ही प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में तड़के चार बजे से ही दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह नौ बजे तक लगभग 80 हजार श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर चुके थे। प्रशासन के अनुसार दिनभर यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।
महाकाल मंदिर में नए साल के अवसर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा के मद्देनज़र ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई, वहीं श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन की सुविधा दी गई। इसी बीच महिला क्रिकेट विश्वकप विजेता भारतीय टीम की सदस्य भी उज्जैन पहुंचीं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंधन समिति ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत और सम्मान किया।
उज्जैन के अलावा नर्मदा तट पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी सुबह से भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर परिसर को फूलों और रोशनी से सजाया गया था। मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खोले गए। ओरछा के रामराजा मंदिर, मैहर के शारदा देवी मंदिर, नलखेड़ा के मां बगलामुखी धाम और देवास के प्रसिद्ध मंदिरों में भी हजारों लोग नए साल की पहली सुबह दर्शन के लिए पहुंचे।
सीहोर जिले के प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर में ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं दिखा। दमोह जिले के बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम में भी नए साल पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। गुना के हनुमान टेकरी मंदिर में सुबह की आरती के साथ भक्तों का सैलाब उमड़ा, जहां प्रशासन ने एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया है।
धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ प्रदेश के शहरों और पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न भी देर रात तक चलता रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में लोगों ने सड़कों, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मांडू और पचमढ़ी जैसे पर्यटन केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत और अलाव के जरिए नए साल का स्वागत किया गया।
जबलपुर के भेड़ाघाट धुआंधार में साल के पहले सूर्योदय को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग पहुंचे। उगते सूर्य के साथ लोगों ने नए साल की शुरुआत को यादगार बनाया।
----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
