- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- फिटकरी किस स्किन टाइप के लिए है फायदेमंद? जानिए चेहरे पर इस्तेमाल से पहले ये ज़रूरी बातें
फिटकरी किस स्किन टाइप के लिए है फायदेमंद? जानिए चेहरे पर इस्तेमाल से पहले ये ज़रूरी बातें
Lifestyle
2.jpg)
चेहरे की देखभाल में घरेलू उपायों की बात करें तो फिटकरी का नाम काफी आम है। त्वचा को साफ, टाइट और ऑयल-फ्री बनाए रखने के लिए अक्सर लोग इसका उपयोग करते हैं।
लेकिन क्या फिटकरी हर स्किन टाइप के लिए सही है? और क्या इसे चेहरे पर बेझिझक लगाया जा सकता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।
ऑयली स्किन के लिए वरदान है फिटकरी
प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. सलीम जैदी के अनुसार, फिटकरी में मौजूद प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाने में बेहद मददगार होते हैं। यही वजह है कि ऑयली स्किन वालों को इससे खास फायदा होता है। इसका उपयोग करने से पिंपल्स की समस्या कम होती है और स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी हल्के हो सकते हैं।
ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों को रहें सतर्क
डॉ. जैदी चेतावनी देते हैं कि यदि किसी की त्वचा पहले से ही बहुत अधिक रूखी या संवेदनशील है, तो फिटकरी का उपयोग नुकसानदायक हो सकता है। इसकी ड्राइंग प्रॉपर्टी त्वचा की नमी को और अधिक कम कर सकती है, जिससे खुजली, जलन या रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
इसके अलावा एक्जिमा, सोरायसिस या स्किन एलर्जी से ग्रसित लोगों को भी फिटकरी से दूरी बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि यह त्वचा की हालत और बिगाड़ सकती है।
फिटकरी का सही इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप फिटकरी को हल्के गुनगुने पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बना सकते हैं। हफ्ते में 1 से 2 बार इसे चेहरे पर 5-10 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा ताजगी से भर जाएगी और तेलीयपन कम होगा।
नतीजा – सोच-समझकर करें फिटकरी का प्रयोग
फिटकरी एक नेचुरल उपाय जरूर है, लेकिन इसका इस्तेमाल स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही करना चाहिए। ऑयली स्किन के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, जबकि ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह नुकसान पहुंचा सकती है। किसी भी नए घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और बेहतर हो तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें।