- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दिल्ली-इंदौर फ्लाइट में इंजन अलर्ट, इमरजेंसी लैंडिंग से टला बड़ा हादसा
दिल्ली-इंदौर फ्लाइट में इंजन अलर्ट, इमरजेंसी लैंडिंग से टला बड़ा हादसा
Indore, MP
1.jpg)
दिल्ली से इंदौर आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2913 में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद कॉकपिट सिस्टम ने दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट दिया।
पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इंजन बंद किया और विमान को सिर्फ एक इंजन पर सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा।
SOP का पालन कर पायलट ने बचाई 150+ ज़िंदगियाँ
एअर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि अलार्म बजते ही पायलट ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया। रनवे पर पहले से सुरक्षा और फायर ब्रिगेड मौजूद थी। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट से भेजा जाएगा
एयरलाइन ने कहा कि पैसेंजर्स को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
तकनीकी जांच शुरू
विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और इंजीनियरों की टीम इंजन की विस्तृत जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट होगा कि अलर्ट की वजह वास्तविक तकनीकी खराबी थी या सेंसर फॉल्ट।
सुरक्षा पर नहीं कोई समझौता
एअर इंडिया ने साफ कहा है कि ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। कंपनी का कहना है कि पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V