- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल का बयान: “जनता की समस्या सर्वोपरि, जनप्रतिनिधि-ब्यूरोक्रेट्स में होना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल का बयान: “जनता की समस्या सर्वोपरि, जनप्रतिनिधि-ब्यूरोक्रेट्स में होना चाहिए सामंजस्य”
Betul, MP
.jpg)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने रविवार को बैतूल प्रवास के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच हाल ही में सामने आए विवादों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्या सबसे अहम है, इसलिए नेताओं और अफसरों दोनों को संयम और सामंजस्य के साथ कार्य करना चाहिए।
भिंड की घटना के बाद दी प्रतिक्रिया
हाल ही में भिंड में विधायक और कलेक्टर के बीच हुए विवाद ने प्रदेशभर में चर्चा बटोरी थी। इसी संदर्भ में खंडेलवाल ने कहा –
“हर व्यक्ति की सीमाएं होती हैं। कई बार जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के दबाव में आ जाते हैं, तो अधिकारियों को भी परिस्थितियों के अनुसार व्यवहार करना चाहिए।”
संगठन और सरकार सतर्क
खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश में पिछले दिनों सामने आई दो-तीन घटनाओं पर संगठन और सरकार दोनों ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने भी इस मुद्दे पर बातचीत की है और कोशिश की जा रही है कि भविष्य में ऐसी स्थितियां न बनें।
मानव स्वभाव से जुड़ी परिस्थितियां
उन्होंने कहा कि गाइडलाइन चाहे जितनी भी बना दी जाए, लेकिन कभी-कभी परिस्थितियों के कारण विवाद हो ही जाते हैं। फिर भी भाजपा संगठन का प्रयास है कि जनता की समस्याओं के समाधान में कोई बाधा न आए और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बना रहे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V