- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- मंदिर में पुजारी की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिली लाश
मंदिर में पुजारी की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिली लाश
Bilaspur, CG
1.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में रविवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई। तखतपुर थाना क्षेत्र स्थित परसाकापा गांव में मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
घटना का खुलासा तब हुआ जब रोज़ की तरह चाय देने पहुँची मां ने बेटे की लाश देखी।
घटना ऐसे हुई उजागर
पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) पाठ बाबा मंदिर में ही रहते थे। रविवार सुबह करीब 6 बजे उनकी मां मंदिर पहुँचीं तो देखा कि बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। पुजारी के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान थे।
चोरी के विरोध में हत्या की आशंका
मंदिर परिसर से पुजारी का मोबाइल फोन गायब है। वहीं, बदमाशों की चप्पल घटनास्थल पर मिली हैं। आशंका जताई जा रही है कि चोर मंदिर में घुसे थे और विरोध करने पर पुजारी की हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और साक्ष्य जुटाने शुरू किए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश और मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।