- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिवनी में खेत के पशु-घर में भीषण आग, 4 पशुओं की मौत
सिवनी में खेत के पशु-घर में भीषण आग, 4 पशुओं की मौत
Seoni, MP
.jpg)
सिवनी जिले के लखनादौन ब्लॉक के ग्राम बिजोरी में देर रात एक खेत पर बने पशु-घर में आग लग गई। घटना इतनी अचानक हुई कि कुछ ही मिनटों में पूरा ढांचा जलकर खाक हो गया।
गाय-बछड़ों की मौत, बेल झुलसा
इस हादसे में दो गाय और दो बछड़ों की मौत हो गई। एक बेल को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बचाया, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गया है।
खेती का सामान भी जलकर राख
आग में खेत में रखा लगभग 40 पाइप, 10 नोजल, एक पलका और कपड़े पूरी तरह जलकर राख हो गए। इससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने बुझाई आग
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी व गीली मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही डायल-112 को भी सूचना दी गई।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
आर्थिक संकट में पीड़ित परिवार
पीड़ित ध्यानसी धुर्वे का परिवार खेती पर निर्भर है। अब पशुधन और खेती का सामान नष्ट होने से उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गई है। भविष्य की फसल पर भी असर पड़ेगा।
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
गांववालों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाने और गांव में अग्निशमन उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V