- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- फेस शेप के हिसाब से लगाएं ब्लश: परफेक्ट लुक के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
फेस शेप के हिसाब से लगाएं ब्लश: परफेक्ट लुक के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
Lifestyle

मेकअप को कंप्लीट करने के लिए ब्लश बेहद ज़रूरी माना जाता है। यह चेहरे पर फ्रेशनेस लाता है और गालों को नैचुरल ग्लो देता है।
लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कई लड़कियां ब्लश सही तरीके से अप्लाई नहीं कर पातीं। नतीजा—या तो ब्लश बहुत डार्क दिखता है या फिर अनब्लेंड रह जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप परफेक्ट दिखे तो फेस शेप और स्किन टोन के हिसाब से ब्लश अप्लाई करना सबसे अहम है।
स्टेप बाय स्टेप जानें सही तरीका
1. ब्लेंड करना सबसे ज़रूरी
ब्लश लगाने के बाद उसे अच्छे से ब्लेंड करना बेहद ज़रूरी है। अगर आप सिर्फ गाल पर लगा छोड़ देती हैं तो यह अनप्रोफेशनल लगेगा। ब्रश या स्पॉन्ज की मदद से कम से कम 30 सेकेंड तक ब्लेंड करें। लिक्विड ब्लश या टिंट का इस्तेमाल करेंगे तो रिज़ल्ट और नैचुरल लगेगा।
2. ब्राइटनेस टेस्ट ज़रूर करें
यह जानने के लिए कि कौन-सा ब्लश आपके चेहरे पर सूट करेगा, एक गाल पर हल्का-सा ब्लश लगाकर तस्वीर लें। अगर रंग हल्का लगे तो थोड़ा हाईलाइटर मिलाकर अप्लाई करें। इससे गालों को लिफ्टेड और शार्प लुक मिलेगा।
3. सही जगह पर लगाएं
ब्लश को गालों के बीचों-बीच नहीं, बल्कि ऊपरी हिस्से पर लगाना चाहिए। इससे गाल हाईलाइट होंगे और चेहरे को स्लिम व स्ट्रक्चर्ड लुक मिलेगा।
4. स्किन टोन के हिसाब से ब्लश चुनें
-
कूल टोन वाली स्किन: पिंक, रोज़ और बेरी शेड्स बेस्ट रहेंगे।
-
वॉर्म टोन वाली स्किन: पीच और कोरल शेड्स चुनें।
-
न्यूट्रल लुक चाहती हैं: डस्की पिंक या न्यूड शेड्स ट्राय करें।
फेस शेप के हिसाब से ब्लश लगाने का तरीका
-
राउंड फेस: गाल की हड्डियों से कान की ओर तिरछा लगाएं। इससे चेहरा लंबा दिखेगा।
-
ओवल फेस: गालों के बीच से बाहर की ओर लगाएं, ताकि बैलेंस्ड लुक मिले।
-
हार्ट शेप फेस: गालों के एप्पल पर हल्का ब्लश लगाकर साइड की ओर ब्लेंड करें।
-
स्क्वायर फेस: गालों के ऊपर सॉफ्ट टच में ब्लश लगाएं ताकि चेहरे की शार्पनेस बैलेंस हो सके।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V