- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मैहर में सनसनी: बंद मकान के बक्से से महिला की लाश बरामद
मैहर में सनसनी: बंद मकान के बक्से से महिला की लाश बरामद
maihar, MP

सतना जिले के मैहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंद मकान से महिला का शव बरामद हुआ। महिला का शव कमरे में रखे एक बक्से के अंदर कपड़े में लिपटा मिला। घटना रविवार देर शाम की है।
पड़ोसी बोले- तीन दिन से नहीं दिखी थी महिला
जानकारी के अनुसार, महाराजा नगर स्थित अंध्राटोघर मेला इलाके में रहने वाली अनीता चौधरी तीन दिनों से दिखाई नहीं दी थी। पड़ोसियों ने भी घर के दरवाजे पर ताला देख हैरानी जताई।
भाई ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
रविवार सुबह अनीता का भाई संतोष बहन से मिलने घर पहुंचा तो ताला बंद मिला। शक होने पर उसने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बदबू से खुला राज, दरवाजा तोड़ा तो चौंके सभी
शाम को संतोष रिश्तेदारों के साथ दोबारा घर पहुंचा। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा गया। कमरे में खून के धब्बे नजर आए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
बक्से में मिला शव
पुलिस ने जांच की तो कमरे में रखे बक्से से अनीता का शव बरामद हुआ। शव कपड़े में लिपटा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मकान को सील कर जांच शुरू कर दी है।
15 साल पहले पति की मौत, बेटे रहते हैं बाहर
जानकारी के मुताबिक अनीता के पति की मौत करीब 15 साल पहले बीमारी से हो चुकी थी। वह घर पर सिंदूर की छोटी दुकान चलाती थीं। दो बेटे हैं—एक मुंबई में नौकरी करता है और दूसरा राजस्थान में अपनी बुआ के पास रहता है।
हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि कमरे में संघर्ष के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी आरोपी से हाथापाई के दौरान अनीता की हत्या की गई और शव को बक्से में छिपा दिया गया। फिलहाल पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V