- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 800 की मौत और 2500 घायल
अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 800 की मौत और 2500 घायल
Jagran Desk

रविवार की देर रात अफगानिस्तान में 6 तीव्रता का भूकंप आया जिसने जनजीवन को हिला कर रख दिया। रात 11:47 बजे आए इस भूकंप ने हजारों लोगों को सोते-सोते ही मौत की नींद सुला दिया।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2500 से ज्यादा लोग घायल हैं।
भूकंप का केंद्र जलालाबाद शहर से करीब 17 मील दूर और राजधानी काबुल से लगभग 150 किमी की दूरी पर था। झटके इतने जबरदस्त थे कि सैकड़ों इमारतें मलबे में बदल गईं और लोग बचने का मौका तक नहीं पा सके।
सबसे ज्यादा तबाही कुनार प्रांत में हुई है। इसके बाद सोमवार को भी 4.6 तीव्रता का आफ्टरशॉक महसूस किया गया। भूकंप का असर पड़ोसी पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा तक रहा। यहां तक कि भारत के गुरुग्राम में भी हल्के झटके महसूस हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि भारत अफगानिस्तान के प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V