- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सचिन तेंदुलकर परिवार संग पहुँचे महेश्वर, देखा साड़ियों की बुनाई का हुनर
सचिन तेंदुलकर परिवार संग पहुँचे महेश्वर, देखा साड़ियों की बुनाई का हुनर
maheshwar, MP

क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सोमवार को अपने परिवार के साथ महेश्वर दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने मशहूर महेश्वरी साड़ियों की बुनाई प्रक्रिया को करीब से देखा और बुनकरों से बातचीत की।
सचिन सुबह करीब 10:15 बजे होटल से रवाना होकर रेवा सोसाइटी पहुंचे, जहां कारीगर पारंपरिक तरीके से महेश्वरी साड़ियां तैयार कर रहे थे। उन्होंने बुनाई की बारीकियों और इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी ली।
तेंदुलकर परिवार ने भी इस कला को समझा और बुनकरों के अनुभव को साझा किया। सचिन ने उनकी मेहनत और कला की जमकर सराहना की और कहा कि महेश्वरी साड़ियां न केवल परिधान बल्कि भारतीय विरासत की पहचान हैं।
इससे पहले रविवार को सचिन ने नर्मदा तट, ऐतिहासिक किले और अहिल्याबाई होल्कर की राजगादी का अवलोकन किया था। उन्होंने मां अहिल्येश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया और नर्मदा नदी में नौका विहार का आनंद लिया।
स्थानीय लोग और पर्यटक सचिन की एक झलक पाने को उत्सुक दिखे। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। उनके इस दौरे से स्थानीय पर्यटन और महेश्वरी साड़ी उद्योग दोनों को नया प्रोत्साहन मिला है। सचिन सोमवार शाम को महेश्वर से लौटेंगे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V