- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंडला NH-30 हादसा: स्कूल जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत
मंडला NH-30 हादसा: स्कूल जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत
Mandla, MP

जिले के अंजनिया चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय शिक्षक की मौत हो गई।
बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक ट्राले की चपेट में आ गए। हेलमेट पहने होने के बावजूद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा
अंजनिया बाईपास चौराहे से लगभग 100 मीटर आगे यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अंजनिया निवासी राजकुमार झारिया के रूप में हुई है, जो ग्राम बघरोड़ी प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ थे। वे रोज़ाना की तरह स्कूल जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्पीड ब्रेकर उतरते समय उनकी बाइक फिसलकर सड़क किनारे चली गई। सड़क पर लौटने की कोशिश में बाइक ट्राले के पिछले पहिये से टकरा गई और शिक्षक उसकी चपेट में आ गए।
मौके पर मौत
सूचना मिलने पर 1033 एम्बुलेंस टीम—पायलट लेखराम यादव, ईएमटी रामचरण यादव और हेल्पर सुरजीत उइके—ने तुरंत पहुंचकर घायल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अंजनिया स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
पुलिस कार्रवाई
अंजनिया चौकी प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ट्राला चालक को हिरासत में लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप
हाईवे पर लंबे समय से रेत जमा होने की वजह से बाइक फिसलने का अंदेशा जताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर समय रहते सफाई न होने पर नाराज़गी जताई है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V