- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- SCO समिट में दिखी महाशक्तियों की तिकड़ी: मोदी, पुतिन और जिनपिंग साथ आए मंच पर
SCO समिट में दिखी महाशक्तियों की तिकड़ी: मोदी, पुतिन और जिनपिंग साथ आए मंच पर
Jagran Desk

चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इस दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ आए।
तीनों नेताओं की मौजूदगी ने समिट के मंच को वैश्विक राजनीति का केंद्र बना दिया है।
भारत-रूस की खास मुलाकात
आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता तय है। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध, वैश्विक ऊर्जा संकट और अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। खास बात यह है कि अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जिससे इस मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
अमेरिका की टकटकी
विशेषज्ञों का मानना है कि SCO समिट से रूस, भारत और चीन एक साझा संदेश देने की कोशिश करेंगे। तीनों देश अमेरिका की टैरिफ नीतियों और ऊर्जा बाज़ार में उसके दबाव के खिलाफ रणनीति बना सकते हैं। यही वजह है कि व्हाइट हाउस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस बैठक पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
तेल और वैश्विक संतुलन
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी विदेश नीति स्वतंत्र है और वह अपने हित में फैसले लेगा। रूस से कच्चा तेल खरीदने के फैसले को भारत ने ऊर्जा सुरक्षा और वैश्विक संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी बताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की इस नीति ने हाल के वर्षों में कई देशों को तेल संकट से बचाया है।
मोदी का संदेश
समिट के दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तियानजिन में राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ। उनका कहना है कि SCO जैसे मंच क्षेत्रीय सहयोग और वैश्विक स्थिरता के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V