- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बीमारी और कर्ज से टूटा परिवार, अब बच्चे रह गए अकेले
बीमारी और कर्ज से टूटा परिवार, अब बच्चे रह गए अकेले
Durg, CG

जीवन की असली कसौटी तब सामने आती है, जब आर्थिक तंगी और बीमारियां इंसान का हौसला तोड़ देती हैं।
दुर्ग जिले में एक दंपती ने ऐसी ही हालात का सामना किया और अंततः मौत ने दोनों को साथ ले लिया। पति की आत्महत्या के कुछ घंटों बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। अब उनके दो बच्चे अनाथ हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला
सिकोला बस्ती जैतखाम के रहने वाले 50 वर्षीय तिलक कुर्रे पेंटिंग का काम करके परिवार चलाते थे। उनकी पत्नी शीतल (40) मजदूरी कर मदद करती थी। बड़ा बेटा (24) एक केस में जेल में है, जबकि छोटा बेटा (17) किसी तरह घर का खर्च संभाल रहा था।
बीमारी और कर्ज ने बिगाड़ी हालत
इसी बीच शीतल को गंभीर आंत रोग हुआ और बड़े ऑपरेशन में 10 यूनिट खून चढ़ाना पड़ा। इलाज का खर्चा इतना बढ़ा कि परिवार पहले से भी ज्यादा कर्ज में डूब गया। बिजली तक कट चुकी थी और पूरा बोझ छोटे बेटे पर आ गया।
पति का टूटना और फांसी
इन हालातों ने तिलक को तोड़ दिया। 31 अगस्त की शाम 4 बजे उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिवार ने शीतल को यह खबर नहीं बताई, ताकि उसका स्वास्थ्य और न बिगड़े।
पत्नी ने भी छोड़ा साथ
लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पति की मौत के महज 12 घंटे बाद ही अस्पताल में शीतल की तबीयत बिगड़ी और 1 सितंबर की सुबह 5 बजे उसने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।
अब परिवार पूरी तरह बिखर गया है। बड़ा बेटा जेल में है और छोटा नाबालिग बेटा अकेला रह गया है। मोहल्ले वालों का कहना है – “ये दंपती जीवनभर साथ रहा और मौत भी उन्हें ज्यादा देर अलग नहीं कर सकी।”
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V