- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़: भेरारी नाला में डूबा किशोर, DDRF टीम ने पानी के भीतर से निकाला शव
रायगढ़: भेरारी नाला में डूबा किशोर, DDRF टीम ने पानी के भीतर से निकाला शव
Raigarh, CG

रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में रविवार को खेलने गए एक 14 वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई
हादसे के बाद पुलिस और DDRF की टीम ने रातभर तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः सोमवार दोपहर गोताखोरों ने बालक का शव पानी के भीतर से बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक, पाराघाटी निवासी सूरज गोड़ अपने दोस्तों के साथ भेरारी नाला के पास खेलने गया था। खेल-खेल में वह गहरे पानी में उतर गया और बाहर नहीं निकल सका। साथियों ने तुरंत परिजनों को खबर दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
रविवार देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह दोबारा तलाशी शुरू की गई और दोपहर करीब 12:30 बजे सूरज का शव पानी के नीचे से बरामद हुआ।
कापू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जिला सेनानी ब्लास्युस कुजूर ने बताया कि सूचना मिलते ही DDRF टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन पहले दिन खोज असफल रही। सोमवार को गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V