- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- घर में कॉकरोच का आतंक? अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय और पाएं राहत
घर में कॉकरोच का आतंक? अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय और पाएं राहत
Lifestyle
.jpg)
बारिश के मौसम में कीट-पतंगों का घर में घुसना आम बात हो जाती है, लेकिन जब बात कॉकरोच की हो, तो समस्या और भी गंभीर हो जाती है।
ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि खाद्य सामग्री को दूषित कर बीमारियों की जड़ भी बनते हैं। अगर आप भी अपने घर में कॉकरोच की बढ़ती संख्या से परेशान हैं, तो इन आसान घरेलू उपायों से पा सकते हैं स्थायी राहत — वो भी बिना किसी केमिकल या जहरीले स्प्रे के।
1. बेकिंग सोडा और चीनी का कमाल
कॉकरोच को मिठास बहुत पसंद होती है। इसी आदत का फायदा उठाते हुए आप बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर घर के कोनों में रखें। चीनी कॉकरोच को आकर्षित करती है और बेकिंग सोडा उन्हें मार गिराता है। यह उपाय बेहद असरदार है।
2. बोरिक पाउडर से करें सफाया
बोरिक एसिड पाउडर को आटे में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें और उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच अक्सर नजर आते हैं। कॉकरोच इन गोलियों को खाकर तुरंत मर जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें— ये गोलियां बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
3. तेजपत्ता और लौंग की गंध से करें भगाना
कॉकरोच तेज गंध से दूर भागते हैं। ऐसे में आप घर के कोनों, किचन कैबिनेट और दराजों में तेजपत्ता और लौंग रख सकते हैं। इनकी महक से कॉकरोच खुद-ब-खुद भाग खड़े होते हैं।
4. नींबू-नमक वाला पोछा
नींबू और नमक का घोल कॉकरोच भगाने के लिए सबसे सरल और कारगर उपाय है। रात को पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नींबू रस और नमक मिलाएं। इससे न सिर्फ कॉकरोच दूर रहते हैं, बल्कि घर भी बैक्टीरिया मुक्त और सुगंधित बना रहता है।
5. सफाई है सबसे पहला उपाय
कॉकरोच वहीं पनपते हैं जहां गंदगी हो। किचन में बर्तन जमा न करें, सिंक सूखा रखें और खाने के टुकड़े या तेल के छींटे तुरंत साफ करें। घर में साफ-सफाई बनाए रखने से कॉकरोच की समस्या खुद-ब-खुद कम हो जाएगी।