- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल की व्यस्त सड़क धंसी, बना 8 फीट गहरा गड्ढा: हादसे के वक्त खाली थी सड़क, टला बड़ा नुकसान
भोपाल की व्यस्त सड़क धंसी, बना 8 फीट गहरा गड्ढा: हादसे के वक्त खाली थी सड़क, टला बड़ा नुकसान
Bhopal, MP
2.jpg)
राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया।
हादसे के वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
कैसे हुआ हादसा?
-
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है।
-
एमपी नगर की ओर आने वाली मेन रोड का हिस्सा अचानक भरभराकर धंस गया।
-
सड़क के नीचे पुराने नाले की मिट्टी खिसकने से हादसा हुआ।
कार तक समा जाए ऐसा गड्ढा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गड्ढा इतना बड़ा था कि अगर उस वक्त कोई कार गुजरती तो वह पूरी तरह उसमें समा जाती। राहत की बात यह रही कि उस क्षण सड़क खाली थी।
हादसे के बाद जाम, मौके पर पहुंचे अधिकारी
-
हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
-
एसडीएम एल.के. खरे मौके पर पहुंचे, और तुरंत बैरिकेडिंग करवाई गई।
-
ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए पुलिस की तैनाती की गई।
कांग्रेस ने साधा निशाना, धरने पर बैठे नेता
-
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया गड्ढे के किनारे धरने पर बैठ गए।
-
उन्होंने कहा, "यह पीडब्ल्यूडी की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है।"
23 साल से पीडब्ल्यूडी कर रही रखरखाव
एसडीएम ने बताया कि सड़क को 2002 में राजधानी विकास परियोजना (CPA) ने पीडब्ल्यूडी को सौंपा था। तब से विभाग मेंटेनेंस कर रहा है।
रिपेयर आज ही शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त
-
पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क की मरम्मत आज ही करवाई जाए।
-
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस तैनात की गई है।