- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- प्रगनानंदा की बड़ी जीत: शतरंज के सम्राट कार्लसन को 39 चालों में हराया, लास वेगास टूर्नामेंट में टॉप
प्रगनानंदा की बड़ी जीत: शतरंज के सम्राट कार्लसन को 39 चालों में हराया, लास वेगास टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंचे
Sports

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। 19 वर्षीय प्रतिभावान खिलाड़ी ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर के चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को केवल 39 चालों में मात दे दी।
इस सनसनीखेज जीत के साथ वे 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टूर्नामेंट की टॉप पोजीशन पर पहुंच गए हैं।
तीनों फॉर्मेट में कार्लसन को दी मात
प्रगनानंदा अब क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज — तीनों ही प्रमुख फॉर्मेट्स में कार्लसन को हरा चुके हैं, जो उन्हें आधुनिक दौर के सबसे खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बनाता है। यह कार्लसन पर उनकी सबसे सधी और रणनीतिक जीतों में से एक मानी जा रही है।
टूर्नामेंट में अपराजेय लय
टूर्नामेंट में प्रगनानंदा का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पहले राउंड में नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से ड्रॉ खेला, फिर दूसरे में असाउबायेवा और तीसरे में कीमर को हराया। चौथे राउंड में कार्लसन पर मिली जीत ने उन्हें एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है।
चेस में भारत का rising star
चेन्नई के रहने वाले प्रगनानंदा का जन्म 10 अगस्त 2005 को हुआ था। उनके पिता एक बैंक कर्मचारी हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। उनकी बहन वैशाली भी इंटरनेशनल स्तर पर चेस खिलाड़ी हैं।
प्रगनानंदा ने 7 साल की उम्र में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप जीतकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। 10 साल की उम्र में वे इंटरनेशनल मास्टर और 12 साल में ग्रैंडमास्टर बन गए थे।
गुकेश भी कार्लसन को दो बार हरा चुके
इससे पहले, भारत के ही एक और युवा चेस खिलाड़ी डी गुकेश भी मैग्नस कार्लसन को 30 दिनों में दो बार हरा चुके हैं। यह भारत के युवा चेस खिलाड़ियों के बढ़ते दबदबे और तैयारी का प्रमाण है।