- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- बिना जेल और वैक्स के बाल सेट करने के नेचुरल टिप्स: लड़कों के लिए आसान उपाय
बिना जेल और वैक्स के बाल सेट करने के नेचुरल टिप्स: लड़कों के लिए आसान उपाय
Lifestyle

आजकल लड़के भी अपने लुक और बालों को लेकर काफी सजग हैं। हेयर स्टाइलिंग के लिए अक्सर जेल या वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन लगातार केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का प्रयोग बालों को नुकसान पहुँचा सकता है। बालों को सुरक्षित रखते हुए स्टाइल करना भी जरूरी है।
ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान और नेचुरल उपाय, जिनसे बाल बिना जेल या वैक्स के भी स्टाइल रहेंगे।
1. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
फ्रेश एलोवेरा जेल बालों के लिए सबसे सुरक्षित और प्राकृतिक विकल्प है। इसके लिए पत्तियों से जेल निकालें और उंगलियों या कंघी की मदद से बालों पर लगाएं। यह बालों को सेट करने में मदद करता है और उन्हें नुकसान भी नहीं पहुँचाता।
2. अलसी का जेल
अलसी के बीज को पानी में उबालकर इसका जेल बनाया जा सकता है। यह बालों को स्मूथ और शाइनिंग बनाता है और बालों को दिनभर स्टाइल में रखने में मदद करता है।
3. अगर-अगर या जिलेटिन जेल
अगर-अगर को पानी में मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं। ठंडा होने के बाद इसमें एलोवेरा जेल, कुछ बूंदे हेयर ऑयल और गुलाब जल मिलाकर बालों में लगाएं। यह बालों को मजबूत पकड़ देता है और चिपचिपा नहीं बनाता।
4. ब्लो ड्राई
बालों में वॉल्यूम लाने और उन्हें सेट करने के लिए हल्का ब्लो ड्राई इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि ज्यादा हीट बालों को नुकसान पहुँचा सकती है।
5. नेचुरल ऑयलिंग
थोड़ी मात्रा में अपने पसंदीदा हेयर ऑयल की बूंदें बालों में लगाकर कंघी करें। यह बालों को शाइन देगा और स्टाइल लॉक करेगा।
6. नेचुरल हेयर स्प्रे
एलोवेरा और पानी को मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसे बालों पर छिड़कें और कंघी की मदद से स्टाइल करें।
इन प्राकृतिक उपायों से बाल सुरक्षित रहते हैं, बिना केमिकल के भी दिनभर स्टाइल में रहते हैं और हेयर फॉल या डैंड्रफ जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!