- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अंबिकापुर में ब्रेकअप के चलते गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर में ब्रेकअप के चलते गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Ambikapur, MP

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में ब्रेकअप से नाराज युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका भारती टोप्पो (27) रिंगरोड चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में काम करती थीं। वह कुछ दिन पहले ही अपने बॉयफ्रेंड जोगेंद्र पैकरा (28) से ब्रेकअप कर चुकी थीं। इस बात से नाराज जोगेंद्र गुरुवार सुबह करीब 11.40 बजे पेट्रोल पंप पहुंचा और एयर पिस्टल निकालने के बाद चाकू से हमला कर दिया।
युवती बचने के लिए दौड़ी, लेकिन आरोपी ने पीछे दौड़कर पेट में वार किया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल भारती को तुरंत मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी की बाइक और वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि भारती लगभग 5 महीने से पेट्रोल पंप में कार्यरत थीं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!