- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- राजनाथ सिंह ने भुज में दशहरे पर L-70 एयर डिफेंस गन की पूजा की, पाकिस्तान को दी चेतावनी
राजनाथ सिंह ने भुज में दशहरे पर L-70 एयर डिफेंस गन की पूजा की, पाकिस्तान को दी चेतावनी
Digital Desk

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दशहरे पर गुजरात के भुज स्थित मिलिट्री बेस का दौरा किया। उन्होंने L-70 एयर डिफेंस गन समेत विभिन्न शस्त्रों की पूजा की और सैनिकों को संबोधित किया।
L-70 गन एक मिनट में 300 गोले दाग सकती है और 3,500 मीटर तक टारगेट कर सकती है। यह गन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में अहम भूमिका निभा चुकी है।
पाकिस्तान को चेतावनी
राजनाथ सिंह ने कहा कि सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर से उसकी नीयत स्पष्ट होती है। उन्होंने चेताया कि अगर पाकिस्तान की ओर से कोई हिमाकत की गई तो उसे करारा जवाब मिलेगा।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता
रक्षा मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सेना ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को बेनकाब कर दिया और अपने सभी लक्ष्य हासिल किए। उन्होंने कहा कि भारत की आर्म्ड फोर्सेज हमेशा अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम हैं।
शस्त्र पूजा का महत्व
राजनाथ सिंह ने कहा कि शस्त्रों की पूजा समर्पण और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। समय आने पर भारत शस्त्रों का इस्तेमाल करना जानता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान राम ने रावण से युद्ध धर्म की स्थापना के लिए किया था।
सर क्रीक विवाद का इतिहास
सर क्रीक भारत और पाकिस्तान के बीच 96 किमी लंबी ज्वारीय खाड़ी है। भारत और पाकिस्तान अलग होने के बाद इस इलाके पर सीमा विवाद जारी है। 1914 के समझौते और बाद की घटनाओं के बावजूद सर क्रीक का विवाद पूरी तरह से हल नहीं हुआ है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!