- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कान्हा नेशनल पार्क का गेट खुला, कैबिनेट मंत्री संपतिया ऊईके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिखाई हरि...
कान्हा नेशनल पार्क का गेट खुला, कैबिनेट मंत्री संपतिया ऊईके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिखाई हरि झंडी
असगर कुरैशी, मंडला
.jpg)
मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर 2025 से जंगल सफारी का नया सीजन शुरू हो गया है।
मानसून के कारण 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहने के बाद पार्क का गेट फिर से पर्यटकों के लिए खुला। उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री संपतिया ऊईके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने हरि झंडी दिखाकर पर्यटकों का स्वागत किया।
कान्हा टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह और मिनी मैराथन का आयोजन भी किया गया। डायरेक्टर रविन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि पिछले साल पार्क में ढाई लाख से अधिक पर्यटक आए थे और इस वर्ष पर्यटक संख्या में और वृद्धि की उम्मीद है।
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जैसे ही पार्क का गेट खुला, पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन सुविधाओं में वृद्धि कर और अधिक लोगों को आकर्षित किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री संपतिया ऊईके ने कहा कि कान्हा नेशनल पार्क विश्व स्तर का पर्यटन स्थल है। यहां के वन्यजीव, खुले मैदान और आदिवासी संस्कृति पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। उन्होंने पार्क के ऑर्गेनिक भोजन जैसे कोदो, कुटकी, मक्के और ज्वार की रोटियों के बारे में भी जानकारी दी।
पर्यटन शुरू होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ गए हैं। पार्क में लगभग 250 जिप्सी चालक और 168 गाइड सीधे तौर पर रोजगार से जुड़े हैं। इसके अलावा ढाबा, होटल, चाय–नाश्ता और सब्जी विक्रेताओं को भी फायदा मिलेगा। पार्क बंद रहने के तीन महीनों के बाद अब खटिया, मुक्की और सरही गेट क्षेत्रों में फिर रौनक लौट आई है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!