- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सरगुजा: दशहरा पर शस्त्र पूजन और खुला पुरातन पैलेस
सरगुजा: दशहरा पर शस्त्र पूजन और खुला पुरातन पैलेस
Surguja, CG

विजयादशमी के पावन अवसर पर रियासतकालीन परंपरा के अनुसार सरगुजा पैलेस में राजपरिवार के मुखिया टीएस सिंहदेव और अन्य सदस्यों ने शस्त्र पूजन किया।
इसके बाद वे आम जनता से मिलने पैलेस में पहुंचे। दशहरे के दिन पैलेस आम लोगों के लिए खोला जाता है, जिससे राजपरिवार और स्थानीय लोग परंपरा का आनंद ले सकें।
शस्त्र पूजन के दौरान राजपरिवार ने नगाड़ा बजाकर और विधिपूर्वक पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर हजारों लोग पैलेस में पहुँचकर टीएस सिंहदेव से विजयादशमी की बधाई दी। रियासतकाल में दशहरा महोत्सव संधि पूजन से शुरू होता था, और तब राजा की सवारी हाथियों पर होती थी। हालांकि, यह परंपरा अब बंद हो चुकी है।
पुलिस लाइन में भी हुआ शस्त्र पूजन
वहीं, पुलिस लाइन में भी दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन आयोजित किया गया। आईजी दीपक कुमार झा और एसपी राजेश अग्रवाल ने विधिपूर्वक शस्त्र पूजन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे। आईजी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सत्य और न्याय की राह कठिन जरूर होती है, लेकिन अंततः उसकी विजय निश्चित है।
पीजी कॉलेज मैदान में रावण दहन
शाम को अंबिकापुर में पीजी कॉलेज मैदान में 85 फुट के रावण और 65-65 फुट के कुंभकरण तथा मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके पहले राम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था
दशहरा के दिन शहर में भारी वाहनों के लिए दोपहर 03:00 बजे से रात 11:00 बजे तक नो एंट्री रहेगी। मनेंद्रगढ़ रोड और बनारस रोड की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं।
इसके अलावा 10 प्रमुख पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें औद्योगिक रोड (VVIP), कॉलेज गेट, डाइट/पटवारी प्रशिक्षण मैदान, नवापारा चर्च मैदान, सर्कस मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान, राजमोहिनी देवी भवन परिसर और किसान राइस मिल मैदान शामिल हैं।
इस भव्य आयोजन में शहरवासियों ने दशहरे की धूमधाम और परंपराओं का आनंद लिया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!