- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सागर में पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
सागर में पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
Sagar, MP

गंगवारा-भजिया भटार रोड पर गौरझामर थाना पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो वाहन को पकड़ा। जांच में वाहन से 8 पेटी शराब और एक प्लास्टिक की बोरी में पाव भर शराब बरामद की गई।
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि गंगवारा-भजिया भटार रोड पर सफेद बोलेरो बिना नंबर प्लेट के बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जा रही है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।
वाहन चालक छोटू उर्फ आलोक (31) पुत्र राजेश दुबे, निवासी ग्राम नयानगर, और उसका साथी रामकृष्ण यादव (28) पुत्र हरिराम यादव, निवासी ग्राम चिरचिटा, सुकजू देवरी, शराब का परिवहन कर रहे थे। पूछताछ में वे शराब संबंधी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
गौरझामर थाना प्रभारी नासिर फारुखी ने बताया कि बरामद शराब और वाहन की कुल कीमत लगभग 2.45 लाख रुपए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस शराब की आपूर्ति और इसके स्रोत के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!