- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- धार में नवरात्रि का भव्य समापन, शोभायात्रा में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं
धार में नवरात्रि का भव्य समापन, शोभायात्रा में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं
Dhar,M.P
.jpg)
नौ दिन तक मां दुर्गा की आराधना और भक्ति के बाद नवरात्रि पर्व का समापन दशहरे के दिन भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। इस मौके पर मां दुर्गा की झांकियों और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शहर और आसपास के ग्रामीण अंचल में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
शहर की मायापुरी कॉलोनी में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति की ओर से भी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए। लोग चौराहों पर खड़े होकर श्रद्धा और उत्साह के साथ शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे।
कलाकारों ने दिखाई अपनी कला की विविधता
गरबा चौक पर सबसे पहले मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक नीना वर्मा और आयोजक अनिल जैन मौजूद रहे।
शोभायात्रा में स्थानीय कलाकारों के साथ ही बाहर से आए कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। अफ्रीका के कलाकारों ने विशेष प्रदर्शन किया, केरल के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और चक्की वृत्त प्रस्तुत किया, मणिपुर के कलाकारों ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। वहीं गुजरात के कलाकारों ने गरबा और डांडिया रास में अपनी कला का जादू बिखेरा।
इसके अलावा जयपुर के कलाकारों ने फैशन इवेंट, नासिक के कलाकारों ने ढोल और रंगीली बावन की प्रस्तुति दी, रामलीला थिएटर समूह ने हास्य प्रस्तुति दी, और मथुरा रामलीला मंडल ने धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की। धार नगर की मातृशक्ति ने भी झांकियों को सजाकर शोभा बढ़ाई।
पूरे मार्ग में समाजसेवकों और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक शोभायात्रा का स्वागत किया, जिससे पर्व का धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव दोनों ही दृष्टियों से भव्य बन गया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!