- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शाजापुर में कार ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की दर्दनाक मौत
शाजापुर में कार ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की दर्दनाक मौत
Shajapur, MP

शाजापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-52 पर बिजना जोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क किनारे स्थित खेत में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। डायल 112 की टीम ने तत्काल पहुंचकर घायल युवक और कार चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महुपुरा निवासी कमल मलक के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार, कमल मलक रोजाना बिजना जोड़ स्थित दरगाह में दर्शन करने जाया करते थे। हादसे के दिन भी वे दर्शन के लिए घर से निकले थे।
हादसे ने इलाके में सुरक्षा और हाईवे पर गति नियंत्रण की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!