- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 7 बचाए गए, 1 लापता
उज्जैन में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 7 बचाए गए, 1 लापता
Ujjain,M.P

उज्जैन के इंगोरिया क्षेत्र में गुरुवार को देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक चंबल नदी में गिर गई।
इस हादसे में कुल 8 लोग पानी में डूबे, जिनमें से 7 को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि 1 व्यक्ति अभी भी लापता है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर में लगे 12 साल के बच्चे ने गलती से चाबी घुमा दी। इससे ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट होकर आगे बढ़ा और सीधे नदी में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। स्थानीय लोग भी राहत कार्य में सक्रिय रूप से जुटे।
हादसे में घायल हुए चार लोगों को तुरंत गौतमपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू टीमें लापता व्यक्ति की तलाश में नदी के किनारे और आसपास के क्षेत्रों में अभियान जारी रखे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु सावधानी नहीं बरतने और छोटे बच्चों की देखरेख न होने के कारण यह हादसा हुआ।
इस घटना ने इलाके में देवी प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बड़े आयोजनों में सावधानी बरतें और बच्चों को वाहन या भारी मशीनों के पास अकेले न जाने दें।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!