- Hindi News
- देश विदेश
- कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने दिल्ली में की आत्महत्या: पति की दूसरी शादी साउथ एक्ट्रेस से
कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने दिल्ली में की आत्महत्या: पति की दूसरी शादी साउथ एक्ट्रेस से
Digital Desk
देश के मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम अपने दिल्ली के वसंत विहार स्थित घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, दीप्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
शव सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने देखा और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। पुलिस को मौके से दीप्ति की डायरी मिली है, जिसमें उन्होंने अपने पति के साथ विवाद और रिश्तों में भरोसे की कमी का जिक्र किया है। पुलिस के अनुसार, दीप्ति और हरप्रीत अलग-अलग घरों में रहते थे।
दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि हरप्रीत की दो शादियां हैं, दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री हैं। दीप्ति के परिवार ने इस आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
कंपनी का इतिहास और कारोबार
कमला पसंद पान मसाला की शुरुआत कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया ने 1973 में की थी। असल पान मसाला और गुटखा व्यापार 1980 के दशक में शुरू हुआ। कंपनी की शुरुआत यूपी के कानपुर में फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी गुमटी से हुई थी। आज कंपनी का टर्नओवर अरबों में है और यह पान मसाला, गुटखा, इलायची के अलावा रियल एस्टेट और लोहा व्यापार में भी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में पान मसाले का बाजार करीब 46,882 करोड़ रुपए का है, जिसमें कमला पसंद का हिस्सा 3,000 करोड़ रुपए से अधिक है।
कमला पसंद से जुड़े विवाद
-
सरोगेट विज्ञापन विवाद (2021) – कंपनी ने इलायची ब्रांड के नाम से विज्ञापन चलाए, जिससे अमिताभ बच्चन ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया।
-
GST और कर चोरी के आरोप – कंपनी पर 1,568 करोड़ रुपए के GST घोटाले की जांच चल रही है।
-
नकली गुटखा मामले – विभिन्न राज्यों में नकली कमला पसंद गुटखा फैक्ट्रियों पर छापेमारी हुई।
-
स्वास्थ्य और प्रतिबंध विवाद – पान मसाला और गुटखा कैंसर को बढ़ावा देते हैं, कई राज्यों ने इनके उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है।
