- Hindi News
- देश विदेश
- मधु कौशिक ने महाकुंभ और दिल्ली पुस्तक मेले 2025 में लॉन्च की "परमात्मा की ओर"
मधु कौशिक ने महाकुंभ और दिल्ली पुस्तक मेले 2025 में लॉन्च की "परमात्मा की ओर"
Digital Desk

सुप्रसिद्ध लेखिका मधु कौशिक ने अपनी नई आध्यात्मिक पुस्तक "परमात्मा की ओर" का लोकार्पण महाकुंभ 2025 और दिल्ली पुस्तक मेले, भारत मंडपम 2025 में किया।
यह पुस्तक आत्मा की गहन चेतना और दिव्यता की ओर यात्रा का अद्भुत विवरण प्रस्तुत करती है।
महाकुंभ में पावन लोकार्पण:
प्रयागराज में पुस्तक का उद्घाटन परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी बलकानंद गिरी जी महाराज के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए साधक, संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे। स्वामी जी ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे आध्यात्मिक मार्गदर्शन का एक महत्वपूर्ण ग्रंथ बताया।
दिल्ली पुस्तक मेले में विमोचन:
महाकुंभ के बाद, पुस्तक का औपचारिक विमोचन दिल्ली पुस्तक मेले 2025 में किया गया। इस कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों, विद्वानों और प्रकाशकों की उपस्थिति रही। मंच पर मधु कौशिक के साथ डॉ. किरण बेदी भी मौजूद थीं।
लेखिका का संदेश:
मधु कौशिक ने कहा,
"‘परमात्मा की ओर’ केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अर्पण है। यह पाठकों को उनके आंतरिक दिव्यता और आत्म-चिंतन की ओर मार्गदर्शन करती है।"
पुस्तक अब प्रमुख बुकस्टोर्स और Amazon पर उपलब्ध है और आध्यात्मिक साहित्य के पाठकों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
लेखिका के बारे में:
श्रीमती मधु कौशिक एक समकालीन भारतीय लेखिका हैं, जिनका लेखन आध्यात्मिकता, आत्म-चिंतन और मानव चेतना पर केंद्रित है। उन्होंने जूलॉजी में एम.एससी. किया है और उनकी लेखनी जीवन के गूढ़ प्रश्नों का सहज मार्गदर्शन प्रस्तुत करती है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!