- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- विदिशा पुलिस ने दो चोर गिरफ्तार, ₹4.90 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद
विदिशा पुलिस ने दो चोर गिरफ्तार, ₹4.90 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद
Vidisha, MP
.jpg)
विदिशा के थाना मुगलसराय पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग ₹4.90 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए।
थाना क्षेत्र के रायसाहब टपरा निवासी ललिताबाई नायक ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर थाना प्रभारी लक्ष्मण डाबर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय अमर सिंह उर्फ मोटा बंजारा (रायसाहब टपरा) और निरंजन यादव (सारंगपुर, सिरोंज थाना क्षेत्र) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 2 किलो चांदी और 1 तोला सोना बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य ₹4,90,000 बताया गया है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!