- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खंडवा: डंपर की चपेट में आया पूर्व सरपंच का बेटा, मौत
खंडवा: डंपर की चपेट में आया पूर्व सरपंच का बेटा, मौत
Khandwa, MP
1.jpg)
खंडवा जिले के आशापुर-बैतूल हाईवे पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक मिथुन (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।
जानकारी के अनुसार, डंपर (एमपी 47 एच 0352) पटाजन की ओर जा रहा था। मातापुर फाटे के पास मोड़ पर सामने से आ रही बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मिथुन पिता पन्नालाल, निवासी डाभिया, डंपर के टायर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही खालवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया और अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी।
मृतक और परिवार
थाना प्रभारी जगदीश सिंदिया ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक मिथुन के परिजनों के अनुसार वह खेत से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। मिथुन के पिता पहले डाभिया गांव के सरपंच रह चुके हैं। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों ने हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर आक्रोश जताया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पहले भी आधा दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!