- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी यात्रा देवास पहुँची, सिख समाज ने किया भव्य स्वागत
गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी यात्रा देवास पहुँची, सिख समाज ने किया भव्य स्वागत
Dewas, MP
.jpg)
सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर निकाली जा रही धार्मिक नगर कीर्तन यात्रा गुरुवार को देवास पहुँची।
बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे पर सिख समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ यात्रा का स्वागत किया।
गुरुद्वारा साहिब से प्रस्थान करने वाली इस यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र हजूरी और पंच प्यारों की अगुवाई में सिख समाज के लोग शामिल हुए। इस यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर के बलिदान और बहादुरी की कहानी देशवासियों तक पहुँचाना और उन्हें प्रेरित करना है।
यात्रा आयोजक गुरुचरण सलूजा ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा 21 अगस्त को असम से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर को 'हिंद की चादर' कहा जाता है, जिन्होंने हिंदू धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
यह यात्रा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा आयोजित की जा रही है और पूरे भारत का भ्रमण करेगी। यात्रा का समापन 21 नवंबर को पंजाब के केसगढ़ साहिब में होगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!