- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- महाकाल मंदिर में डोरेमॉन का एआई वीडियो वायरल, प्रशासन ने चेताया
महाकाल मंदिर में डोरेमॉन का एआई वीडियो वायरल, प्रशासन ने चेताया
Ujjain,M.P
1.jpg)
महाकाल मंदिर का एक एआई जनरेटेड वीडियो सामने आने के बाद पुजारियों, श्रद्धालुओं और मंदिर समिति में विरोध की लहर छा गई।
वीडियो में लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में गर्भगृह के बाहर खड़ा गार्ड जूते पहनकर डोरेमॉन को अंदर जाने से रोकता दिखाया गया है। गार्ड डोरेमॉन से कहता है कि “अंदर जाने के लिए गैजेट नहीं, वीआईपी पास चाहिए।”
इसके अलावा वीडियो में मंदिर परिसर के बाहर एक युवक स्टॉल लगाकर ₹250 के पास बेचता हुआ भी नजर आता है। डोरेमॉन पास खरीदने के बाद गर्भगृह में दर्शन करता दिखाया गया और अंत में उसे जेल से बाहर निकलते हुए दिखाया गया।
महाकाल मंदिर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह के वीडियो बनाने और वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!