- Hindi News
- देश विदेश
- सनातन संस्कृति को बचाना समय की आवश्यकता, नहीं तो समाज बिखर जाएगा: हरिप्रिया भार्गव
सनातन संस्कृति को बचाना समय की आवश्यकता, नहीं तो समाज बिखर जाएगा: हरिप्रिया भार्गव
डिजिटल डेस्क
झांसी के चिरगांव में सनातन सांस्कृतिक संघ का सदस्यता अभियान, पुस्तक विमोचन और विशाल भंडारा, 100 से अधिक गांवों से जुटे लोग
भारतीय संस्कृति और सनातन मूल्यों की रक्षा को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए सनातन सांस्कृतिक संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा हरिप्रिया भार्गव ने कहा कि यदि पूर्वजों द्वारा संजोई गई सांस्कृतिक विरासत को नहीं बचाया गया, तो समाज धीरे-धीरे बिखरता चला जाएगा। उन्होंने यह बात चिरगांव स्थित कनकने वाटिका में आयोजित सनातन सांस्कृतिक संघ के सदस्यता अभियान, पुस्तक विमोचन और विशाल भंडारे के दौरान कही।
यह कार्यक्रम हरिप्रिया भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें झांसी और ललितपुर जिले के लगभग 100 से अधिक गांवों से संतों, समाजसेवियों, युवाओं, मातृशक्ति और जागरूक नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना, समाज को एकजुट करना और भावी पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम के दौरान ‘सनातन संकल्प पत्र’ को औपचारिक रूप से अंगीकार किया गया। इसके माध्यम से उपस्थित जनसमूह ने सनातन धर्म की रक्षा करने और उसके मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का सामूहिक संकल्प लिया। इस पहल को समाज में सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण ‘सनातन सांस्कृतिक सूची’ का विमोचन रहा। यह पहल 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों में सनातन संस्कृति की सही समझ, संस्कार और वैचारिक दिशा विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। आयोजकों के अनुसार, इसका लक्ष्य बच्चों को अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है, ताकि वे समाज और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
मंच से संबोधित करते हुए हरिप्रिया भार्गव ने कहा कि सनातन को जाति और वर्ग के मतभेदों में बंटकर नहीं, बल्कि एकजुट होकर ही सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन सांस्कृतिक संघ का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को संगठित कर उसकी समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाना भी है।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी सनातन समाज को आत्मनिर्भर बनाने, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने से जुड़े विषयों पर विचार रखे। कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे के बाद ललितपुर जिले से आए संघ सदस्यों ने वापसी के दौरान ओरछा स्थित श्रीरामराजा सरकार के दर्शन किए। आयोजन में झांसी और ललितपुर जिले के हजारों सनातन सांस्कृतिक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद सचान (राष्ट्रीय सलाहकार) मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में राजेश कपूर, मनोज जैन, डॉ. बी. आर. विश्वकर्मा सहित कई सामाजिक और संगठनात्मक पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आशीष रावत ने किया।
--------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
