राजधानी रायपुर के श्याम नगर इलाके में रविवार रात पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को घेरकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने घायलों को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की पहचान भनपुरी निवासी आदित्य कुर्रे के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक अभय सारथी, निवासी काशीराम नगर बताया गया है। पुलिस के अनुसार आदित्य हाल ही में, करीब 15 दिन पहले, जेल से रिहा हुआ था। घटना श्याम नगर स्थित गली बर-झाड़ में रात करीब 10 बजे के आसपास हुई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आदित्य अपने दोस्त अभय के साथ कुछ युवकों से मिलने गया था, जिनसे उसका पुराना विवाद चला आ रहा था। बताया गया कि यह विवाद दीपावली के समय हुए झगड़े से जुड़ा था। मुलाकात के दौरान सभी ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद पुरानी बातों को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
इसी दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर आदित्य और अभय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आदित्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभय का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी गतिविधियां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले हैं।
तेलीबांधा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेश विश्वकर्मा, रजत दौडिया, अनुज यादव और आकाश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी दिव्यांश ध्रुव अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो पूरी गली खून से सनी हुई मिली। पुलिस को घटनास्थल से चप्पल, सिगरेट के पैकेट और संघर्ष के कई निशान बरामद हुए हैं, जो हमले की भयावहता को दर्शाते हैं। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश और आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतक और आरोपी, दोनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
-----------------------------------------